QR Code Generator
Enter your text or URL to generate and download a QR Code.
आज की इस डिजिटल दुनिया में बहुत सारे ऐसे टूल आ चुका है जिन टूल को इस्तेमाल करके हम अपने जीवन को और भी आसान बना सकते हैं कुछ ऐसे हमने एक टूल आप सबको दिया है यहां पर जिसको इस्तेमाल करके हम सब हमारी जिंदगी को और भी बेहतरीन बना सकते हैं | और इस टूल का इस्तेमाल यह होता है कि हम कोई भी मैसेज को या कोई भी यूआरएल को क्यूआर कोड के अंदर डाल सकते हैं | दोस्तों इसके बारे में अधिक जानने के लिए यह दिया गया जानकारी को जानिए.
QR Code Generator Tool क्या है?
दोस्तों यह एक ऐसा टूल है जिसके अंदर आप सब कोई भी वेबसाइट का URL या तो कोई भी खास मैसेज को QR Code मैं आप आसानी से जनरेट कर सकते हो | और आप सब चाहो तो उसको डाउनलोड करके भी इस्तेमाल कर सकते हो | चाहे तो व्हाट्सएप में या दूसरे प्लेटफार्म में आप सब उसको भेज भी सकते हो | और जो भी उस को स्कैन करेगा तब खोल के आ जाएगा आपका दिया गया जो भी मैसेज या तो वह URL.
चलिए जानते हैं QR Code जनरेट करने का तरीका?
दोस्तों हमने जो आप सबके लिए QR Code जनरेट टूल बनाया है वह सबसे आसान और बेहतरीन बनाया है | आप उसको इस्तेमाल करते हो तो कुछ ही सैकड़ो में QR Code जनरेट कर सकते हो.
सबसे पहले आपको यह काम करना है जैसे की आपके पास कोई भी टेक्स्ट हो | या तो कोई ऐसी खास यूआरएल जिसको आप QR Code में बनाना चाहते हो तो उसे Tool मैं दिया गया जो बॉक्स है उसके अंदर डालिए.
बाद में आप सबको Generate बटन के ऊपर क्लिक करना है | और क्लिक करने के बाद आपका जो QR Code तुरंत तैयार होकर आपके सामने आ जाएगा.
आप सबको इस टूल के अंदर एक और फ्यूचर मिलेगा | जब आपका QR Code जनरेट हो जाएगा तब आप सबके सामने एक डाउनलोड का बटन भी दिखाई देगा | आप सब कुछ डाउनलोड के ऊपर क्लिक करके इसको डाउनलोड कर सकते हो.
जब यह डाउनलोड हो जाएगा तब आपको यह PNG फॉर्मेट में दिखाई देगा | इसको आप किसी को भेज भी सकते हो या कोई भी काम के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
QR Code का फायदा क्या है?
QR Code का इस्तेमाल कहीं तरीके की काम में की जाती है | चलिए दोस्तों जानते हैं इसके कुछ जानकारी.
आप QR Code के जरिए किसी भी जानकारी को तुरंत शेयर कर सकते हो कोई भी दोस्त को आप भेजना चाहते हो या और किसी काम के लिए भेजना चाहते हो तुरंत भेज सकते हो.
आप अपने तरीके से कोई भी URL या तो टेक्स्ट या अनु जानकारी को QR Code मैं एम्बेड कर सकते हो बिलकुल आसानी से.
और आपका जो QR Code है उसको स्कैन करने के बाद कोई भी मैनुअल तरीके से टाइप करना नहीं पड़ता है.
हमारे टूल को इस्तेमाल करने के लिए क्या करना पड़ता है?
दोस्तों हमने जो टूल आपके लिए तैयार किया है इसको इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है | इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई टेक्निकल जानकारी होना नहीं चाहिए बस सिंपल तरीके से आप इसको इस्तेमाल कर सकते हो.
पहले आपको वह चीज डालना है जो आप डालना चाहते हो.
और जनरेट के ऊपर क्लिक करने के बाद आपका वह चीज QR code मैं जनरेट हो जाएगा.
बस आसान है | कोई भी टेक्निकल जानकारी होना नहीं चाहिए | बस कुछ ही सेकंड टू में आप तैयार कर सकते हो.
QR Code का इस्तेमाल कहां करें?
कोई भी आपका Shop हो और आप चाहते हो आपका व्हाट्सएप नंबर किसी को देने के लिए लेकिन आप अपने मुंह से बोल बोल के थक चुके हो तो आप अपने फोन नंबर को QR code मैं डालकर दीवार में लगा सकते हो या कोई भी नंबर आपका पूछे तो आप उसके QR code दे सकते हो.
जो भी स्कैन करेगा उसको आपका नंबर मिल जाएगा.
आप अपने परिवार को कोई भी जानकारी दे सकते हो इसके मदद से.
आप अपने दोस्तों को दे सकते हो कोई भी जानकारी इसके मदद से.
या कोई भी टेक्स्ट लिखकर आप किसी को सरप्राइज दे सकते हो.